Social Media पर दुबई में तय हुई थी शादी
मोगा। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग ऐसे झांसे में आ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। यह घटना जालंधर जिले की तहसील नकोदर के गांव मड़िआला के दीपक कुमार नामक युवक के साथ घटी, जो दुबई में नौकरी करता है। दीपक की सोशल मीडिया पर मनप्रीत कौर से दोस्ती हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने शादी का दिन भी तय कर लिया, हालांकि न तो वे कभी मिले थे, न ही एक-दूसरे को देखा था। शादी का दिन मोगा के रोज गार्डन पैलेस में तय किया गया था। दीपक अपनी पूरी बारात लेकर मोगा करीब 12 बजे पहुंच गया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि इस नाम का कोई पैलेस ही नहीं है। जब लड़की को फोन किया, तो उसने कहा कि वह उन्हें लेने आ रहे हैं, लेकिन फिर फोन बंद कर दिया।
बाराती लगभग छह घंटे तक लोहारा चौक में खड़े रहे, भूखे-प्यासे, लेकिन कोई नहीं आया। अंत में, शाम 6 बजे, दीपक और उसके परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। दीपक और उसके पिता प्रेम चंद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दीपक दुबई में एक कंपनी में काम करता है और उसकी सोशल मीडिया पर मनप्रीत कौर से बातचीत शुरू हुई थी। लड़की ने उससे शादी की बात की और 50-60 हजार रुपये खर्च के लिए भी भेजे।
शादी का दिन तय हुआ था, लेकिन जब बारात मोगा पहुंची, तो शादी के लिए कोई नहीं आया। दीपक के पिता ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिवार से कभी संपर्क नहीं किया था, केवल लड़की से ही बातचीत हुई थी। पहले शादी 2 दिसंबर को तय थी, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता ठीक नहीं हैं, इसलिए शादी की तारीख 6 दिसंबर रखी गई।
अब दीपक और उसके परिवारवालों को इंसाफ की उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने कर्ज लेकर पूरी बारात तैयार की थी और छह घंटे तक इंतजार किया, लेकिन धोखे का शिकार हो गए।़