Breaking Newsवशिष्ट पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

वशिष्ट पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Date:

Innocent Heart School

ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 6 दिसंबर को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सतपाल सती, विधायक ऊना ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन  सतपाल वशिष्ट, प्रधानाचार्य दीपक कौशल, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अशोक नंदा, राज वशिष्ट ,महेंद्र वशिष्ट ,रमेश वशिष्ट, नरेश वशिष्ट ,अनुज  वशिष्ट व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत ज्योति प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना से की गई।इस समारोह में स्कूल के लगभग 970 विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर नृत्य तक हर गतिविधि के लिए बच्चों ने अपने  शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की है। बच्चों की इस तैयारी में  न केवल उनके कौशल निखरे हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना भी विकसित हुई है । विद्यालय ने इस सत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10वीं और 12वीं के परिणाम शत- प्रतिशत रहे,जिसमें दसवीं के 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और कक्षा 12वीं के 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।बारहवीं कक्षा के शिवांश, ऋत्विक सैनी और दसवीं कक्षा की राशि  ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

विद्यालय के 4 बच्चों को शुद्ध गोल्ड मेडल तथा 4 बच्चों को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले गोविंद कौशल का दाखिला बी.टेक एन.आई.टी हमीरपुर , आदर्श कुमार शर्मा का दाखिला  बी.टेक एन.आई.टी. हमीरपुर, रिद्धि प्रभाकर का दाखिला बी.टेक  एन.आई.टी. हमीरपुर, सुजल चंदेल का दाखिला बी.टेक एन.आई.टी. हमीरपुर में हुआ। सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले आदित्य लाल का दाखिला एम.बी.बी.एस,एम.एम. एम.सी.एच. सोलन, शैरिल धीमान का दाखिला बी.टेक यू.आई.आई.टी .शिमला, वैष्णवी का दाखिला जी.डी.एस आई.जी.एम.सी. शिमला, हर्ष कालिया का दाखिला बी.टेक जी.एन.डी.यू आर.सी .जालंधर में हुआ। वशिष्ट पब्लिक स्कूल हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ऐसा विद्यालय है  जिसके 20 बच्चों का राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चयन हुआ है।

See also  Jalandhar News: विवादों में आया Global Service का एजेंट, लगे गंभीर आरोप

विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, सबसे अधिक उपस्थिति, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें मुख्य प्रस्तुतियांँ आज दिन खुशियांँ दा चढ़या, मैं निकला गड्डी लेके, चक धूम – धूम, डिस्को दीवाने, रोहडू जाना मेरी अम्मीए, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डोला रे डोला, स्वैग से करेंगे सबका स्वागत आदि रहीं। समारोह का मुख्य आकर्षण ‘श्री राम सीता विवाह’ रहा, जिसमें सीता जी का गृह प्रवेश यह दर्शाता है कि नई शुरुआत हमेशा उम्मीद  और आनंद से भरी होती है। भांगड़े की धुन पर छात्रों की तालबद्धता और उनकी ऊर्जा दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर गई। वहीं गिद्दा के पारंपरिक गीतों और नृत्य  मुद्राओं ने पंजाब की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।  विद्यालय के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट  ने वंदे मातरम की प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि वंदे मातरम् हमारे देश की आत्मा को दर्शाता है और उसका गायन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। समारोह के अंत में स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने मुख्यातिथि व दर्शकों का धन्यवाद किया।

इन्हें मिले इनाम :-

कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर नवराज सिंह,प्रत्यूष भारद्वाज, अरुणेश शर्मा, देवांश धीमान, मनकीरत अटवाल, कृषिका खन्ना ,दुष्यंत नरयाल, हर्षित शर्मा, कनिष्क ठाकुर रहें।द्वितीय स्थान पर आयुष वशिष्ट ,अभिनव दत्त ,आद्विक वाली, कृशा सवर्ली, रूही रहल सुभ्रजीत सेठी, रिहान परीक्षित, युवराज त्यागी रहें। तृतीय स्थान पर कनिष्का धीमान, प्रीशा शर्मा,  नेत्री शर्मा,सात्विक धांजल, सूर्यांश राणा, राजवीर कौर रहें।

See also  Jalandhar निगम चुनाव मे Aap ने जारी की नए उम्मीदवारों की लिस्ट

कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर अथर्व , रिद्विका कंवर, काशवी भारद्वाज, समृद्धि शर्मा, त्रिजल चब्बा, विराज कंवर, अर्षिता, प्रियल वर्मा ,सुव्रत भारद्वाज, सिमरन ,अमायरा रहें ।द्वितीय स्थान पर रियांशी बाली, अकीरा दीप,गीतेश ठाकुर ,अर्शप्रीत कौर, पायल शर्मा, प्रयांशी शर्मा, पुष्पी प्रभाकर, वेदिका रहें। तृतीय स्थान पर  अयान ,अरमान राणा, जसमन कौर,अनीश राणा, अपर्णा शर्मा रहें।

कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर आयुष सिंह, दिव्यांश शर्मा, आद्विक शर्मा ,अवनी ठाकुर, देवांशी ,कन्वी, अरमान रहें। द्वितीय स्थान पर नव्या कौशल, आरवी शर्मा, कनिष्का,सुमन, दिशिका, स्वास्तिक पटियाल रहें।तृतीय स्थान पर आध्या शर्मा, गुरसीरत कौर, नविका,  दिविशा पराशर,अक्षित धीमान, अर्षिता शर्मा, श्रेष्ठ प्रसाद गोंड रहें।

कक्षा चौथी में प्रथम स्थान पर नव्या जैन, नविष्ठा गुप्ता, सीरत कौर,समरप्रीत सिंह  रहें। द्वितीय स्थान पर शिवांश वशिष्ट, अनघ कपिला ,शुभन पराशर रहें। तृतीय स्थान पर अनिरुद्ध,सन्मीत, अराध्या शर्मा, विरांश राणा, सान्वी चौधरी रहें।

कक्षा पांँचवी में प्रथम स्थान पर आरव ठाकुर, इशिका राणा, सक्षम राणा, समरेंद्र सिंह रायजादा रहें ।द्वितीय स्थान पर शांभवी सिंह कटवाल, जय कौशल ,अभिनंदन सैनी,  अर्णव पटियाल ,समर्थय  रहें।तृतीय स्थान पर इरा , त्रिनभ शर्मा, दक्ष शर्मा ,सान्वी, धरुति भारद्वाज, साईं प्रसाद कर  रहें।

कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर मनमीत कौर, वानी ठाकुर, दिव्यांशिका शर्मा रहें। द्वितीय स्थान पर अक्षमा, दिव्या, सात्विक शर्मा रहें। तृतीय स्थान पर अशमीत सिंह,अदित धीमान, श्रेया सैणी रहें।

कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पर तमन्ना साहू, गुरलीन कौर, कनिष्का रहें।द्वितीय स्थान पर

सुहाना पांडा, धैर्य शर्मा, प्रागुण कौशल रहें। तृतीय स्थान पर अक्षज शर्मा,दिव्यांश कुमार, नंदिनी पुरी,साक्षी, सहज छिब्बर, गुरुदत्त सिंह  रहें।

See also  बड़ा हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों के मरने की आंशका, देखें वीडियो

कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर कृष्णव शर्मा , भारती जैन, ईशान बाउंसरें , विहान गुप्ता रहें। द्वितीय स्थान पर शगुन ठाकुर, सहजदीप सिंह ,आस्था शर्मा रहें। तृतीय स्थान पर राधिका, राघव, रिद्धि रहें।

कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान पर सृष्टि अरोड़ा, सिमरीता कौर, शैलजा रायजादा  रहें। द्वितीय स्थान पर अक्षिता,कनव मिश्रा, आर्यन धीमान रहें। तृतीय स्थान पर गुंजन, रमनदीप ,मंथन वशिष्ट, पूर्वा ठाकुर रहें।

कक्षा दसवीं में राशि 97%, वृंदा 93%, श्रुति सुधा पांडा 92.2%, आंचल शर्मा 92.2%, प्रांजल 92%, आयुषी रायजादा 92%, अनुष्का 91%, विनायक राणा 90.4%, आशीष 90%, अक्षत सिंह 90%, अनामिका पूरी 90%, रितिका 90% अंक प्राप्त किए।

कक्षा 11वीं नॉन मेडिकल में अमृतांशु चड्ढा 97%, शब्द ठाकुर 93.6% ,इशिका राणा 93% अंक प्राप्त किए। कक्षा ग्यारहवीं   मेडिकल  में रमणीत कौर 96%, मन्नत 93% ,नवनीत कौर 92% अंक प्राप्त किए। कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स में अलीशा 95.4%, रूपाली 94.6% ,आलया 90.4%अंक प्राप्त किए ।

कक्षा बारहवीं (कॉमर्स स्ट्रीम) शिवांश ने 96% अंक प्राप्त कर जिला ऊना में टॉप किया है।  तनुष भोगल 94%, शगुन ठाकुर 93.6% ,अंबिका रसीन 93% ,समर्थ शर्मा 90% ,जैस्मीन कुमार 90% अंक प्राप्त किए।कक्षा बारहवीं साइंस में रित्विक सैनी 96% ,अशलेश साहनी 94% ,आदित्य लाल 92%, ईशान शर्मा 92%, कनिष्का विज 91%, अमिति शर्मा 91%, आकांक्षा रायजादा 90%, हरमनजोत कौर 90% अंक प्राप्त किए।  विद्यालय की छात्राओं रूपाली और सृष्टि रायजादा को पिछले 10 सालों से 100% उपस्थिति के लिए पुरस्कार दिया गया।

spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

Jalandhar News: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने...

Kapurthala News : ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत

कपूरथला : ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की भीषण टक्कर होने...

Jalandhar News: एक ही उम्मीदवार को 2 पार्टियों से मिली टिकट !

जालंधर, ENS: पंजाब में हो रहे नगर निगम चुनाव...

Jalandhar News: करियाना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

जालंधर, ENS: थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव बलंदपुर...

आज का राशिफल 12 दिसम्बर, 2024

आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि गुरुवार का...

Jalandhar News: Congress ने 58 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें लिस्ट

जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी माहौल...

Jalandhar निगम चुनाव मे Aap ने जारी की नए उम्मीदवारों की लिस्ट

सुबह जारी लिस्ट की फेरबदल से कइयों के सपनो...

India News

अभिनेत्री के बेटे की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली : टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह ने...

आरक्षण की मांग पर बवाल; भड़की हिंसा, लाठीचार्ज में कई लोग घायल

कर्नाटकः लिंगायत पंचमसाली समुदाय की आरक्षण मांग पर प्रदर्शन...

Congress से गठबंधन को लेकर Kejriwal का आया बड़ा बयान

नई दिल्लीः दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने...

3 जगहों पर NCB की Raid, 4 करोड़ की नगदी सहित एक गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक में नारकोटिक्स कंट्रोल...

Truck और Car की भीषण टक्कर, 4 की मौत, 2 घायल

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बीड जिले में एक...

सड़क हादसे में 3 की मौत, एक गंभीर घायल

नई दिल्ली : झारखंड के देवघर जिले में गत...

कंटेनर और मैक्स की आमने-सामने टक्कर में 6 की मौत, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

कोतवाली: जिले के कोतवाली हाथरस जंक्षन क्षेत्र में आज...
error: Content is protected !!