बाड़मेर : पाकिस्तान बॉर्डर के करीब 60 किलोमीटर दूर बाड़मेर में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा एक दुर्लभ प्रजाति का पक्षी मिला। पक्षी बाड़मेर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मुरटाला ग्राम पंचायत के सुबह 10 बजे मिला। डिवाइस पर आईडी; 11146 लिखा हुआ है। पैर में सिल्वर कलर की रिंग है। उस पर भी नंबर व अंग्रेजी में लिखा हुआ है। संदिग्ध पक्षी मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस और वन विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार सदर थाना इलाके में महिलाएं व बच्चे चबूतरे पर पक्षियों को दाना डालने के लिए गए थे। चबूतरे के पास अनजान पक्षी देखने पर आसपास के लोगोंं ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सदर थाना के सीआई सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता पहुंचे। वहीं वन विभाग की टीम भी पहुंची। सदर थाने के प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे हैं।
एक पक्षी मिला है जिसके पंजे पर एंटीना लगा हुआ है। उस पर अंग्रेजी में नंबर अंकित हैं। उसको चैक किया तो उसके पंजे के अंदर एल्यूमिनीयम जैसे पदार्थ की गोल सिल्वरनुमा रिंग है जिस पर भी नंबर और अंग्रेजी में अबुधाबी लिखा हुआ है। हमने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। पक्षी को सुरक्षित और जिंदा रखने के लिए उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां इस एंटीना की जांच करके आवश्यक कार्रवाई करेंगी। पुलिस ने बताया कि यह पक्षी यहां नहीं पाया जाता है, यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है।