लुधियानाः दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे खन्ना जीटी रोड पर सुबह करीब 5 बजे हुए सड़क हादसे में वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मिर्च से भरे ट्रक समेत 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में हरियाणा रोडवेज की एक बस भी चपेट में आ गई। घायल बस चालकों की पहचान तोखराज निवासी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), कंडक्टर सतीश निवासी झज्जर (हरियाणा) और संदीप निवासी यूपी के रूप में हुई है। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 1 को मामूली चोटें आईं है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और नेशनल हाईवे चालू करवाया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल चालक मनोज कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति का सिविल अस्पताल खन्ना में इलाज चल रहा है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे में घायल कैंटर चालक संदीप ने बताया कि उसके आगे सब्जी से भरा कैंटर जा रहा था। अचानक कैंटर चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसका कैंटर उसके पीछे फंस गया।
तभी पीछे से एक बस व अन्य वाहन आकर टकरा गए। संभव है कि आगे चल रहे कैंटर के आगे कोई आवारा पशु आ गया हो या उसे नींद आ गई हो। इसलिए उसने ब्रेक लगाए। हादसे के समय नेशनल हाईवे की लाइटें भी बंद थीं। एसएसएफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे के लोगों को कई बार लाइटें जलाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
खन्ना में अमृतसर-दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, जहां कोहरे का मौसम शुरू हो रहा है और नेशनल हाईवे की लाइटें काफी समय से काम नहीं कर रही हैं। जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं। आज सुबह भी खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक 5 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए और 5 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और सड़क को साफ करवाया।