अमृतसरः सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य अकाली नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से धर्मिक सजा सुनाई गई है। इस दौरान 2015 में 5 प्यारों की ओर से राम रहीम को माफी दे दी गई थी, जिसका विरोध जताया गया था। जिसके बाद सिंह साहिबानों की ओर से 5 प्यारों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
अब इन 5 प्यारों को दोबारा नौकरी पर बहाल करवाने के लिए अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें इन पांच प्यारों को नौकरी पर बहाल करने की मांग की गई है। वहीं उन्होंने मांग की है कि जब इन पांच प्यारों को नौकरी से बहाल किया गया था, तब से लेकर अब तक की सैलरी भी उन्हें दी जाए। इन पांच प्यारों में भाई सतनाम सिंह खंडा, भाई सतनाम सिंह और उनके अन्य साथी शामिल थे। जिन्हें 1 जनवरी 2016 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।