दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुआ युवा ओपनर
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी। एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से हो रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। मिचेल स्टार्क की स्विंग लेकर अंदर आती गेंद को वो समझते, उससे पहले ही उनके पवेलियन लौटने का इंतजाम हो गया।
यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने LBW किया। इसी के साथ ए़डिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत को पहला झटका लगा। पहली गेंद पर आउट होने के चलते यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके। इससे पहले पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
दोनों मैचों की पहली पारी में उनके जीरो पर आउट होने की वजह एक ही रहे- मिचेल स्टार्क। मिचेल स्टार्क वही गेंदबाज हैं, जिन्हें यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की अपनी दूसरी पारी के दौरान, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा था, धीमा बताया था। जायसवाल ने स्लेज करते हुए कहा कि गेंद धीमी आ रही है। स्टार्क ने बाद में दिए इंटरव्यू में ये कहा कि उन्होंने जायसवाल की उस बात को सुना नहीं था। लेकिन अब उन्होंने अपनी गेंद से अच्छा जवाब दिया है।