बिजनेसः शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में हफ्ते का आखिरी दिन है। सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स 121 अंक की तेजी के साथ 81,887 के स्तर पर ओपन हुआ। निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, यह 24,730 के स्तर पर खुला। लेकिन इसके बाद मार्केट में कोई बढ़ा मूव ना ही को डाउन साइड मूव देखने को मिला। कारोबार समान्य है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी और 13 में गिरावट है। वहीं आटो सेक्टर में थोड़ी बहुत तेजी दिख रही है। वहीं दूसरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 लाख डॉलर के पार निकल गई है। सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है।