जालंधर, ENS: महानगर के बाबूलाल सिंह नगर के साथ पढ़ते एरिया राज नगर में एक घर में अल सुबह भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होने के आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लगी आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के कर्मचारी जुट गए।
Jalandhar News: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, 2 दमकल विभाग के कर्मी झुलसे https://t.co/N4OzGlm8fJ… #6DecemberBlackDay #AlluArjun📷📷 #INDvsAUS #jalandhar #News #encounternews pic.twitter.com/ypAIDHpmRp
— Encounter India (@Encounter_India) December 6, 2024
इस भीषण आग में दमकल विभाग के 2 कर्मी भी झुलस गए। घटना में दमकल विभाग विभाग के कर्मी रमन दीप सिंह और अभी गिल का चेहरा झुलस गया। जिन्हें उपचार के लिए पसरिचा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घर में आग सुबह 4 बजे के करीब लगी थी। दमकल विभाग के कर्मी का कहना है कि घर में खिलौने का सामान पड़ा हुआ था। इस घटना में सामान जलकर राख हो गया।
सूत्रों मुताबिक पता चला है की जिस समय घर में आग लगी उसे वक्त कोई भी घर में मौजूद नहीं था। घर में अधिक मात्रा में प्लास्टिक का सामान पड़ा होने के कारण देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटे घर के बाहर से ही दिखाई दे रही थी। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।