ऊना : जिले अंब में बाइक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतीलाल उर्फ मनका के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा सड़क पार करते समय हुआ। हादसा देर रात मोतीलाल नैहरियां रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ है। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि मोतीलाल पिछले लगभग 40 साल से अंब में अकेला रह रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोतीलाल कुछ समय पहले वह एक चाय समोसे की दुकान पर कार्य करता था। जबकि हाल में वह एक दर्जी की दुकान पर काम कर रहा था।मोतीलाल के पास ना तो उसका आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य दस्तावेज उपलब्ध है। यहां तक की उसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल नंबर भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बताया जा रहा है।
इन्हीं के चलते यह कहां का मालूम नहीं है। इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।