अमृतसरः श्री दरबार साहिब में सेवा के दौरान पूर्व डिप्टी सुखबीर बादल पर गोली चलाने के मामले में आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस को कोर्ट ने नारायण सिंह चौड़ा तका 3 दिन का रिमांड मिला है। वहीं इस मामले को लेकर एक महिला द्वारा जमकर हंगामा किया गया। महिला ने मिठाई डिब्बे को सिर पर रखकर अकाली नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कहा जा रहा है कि महिला नारायण सिंह चौड़ा को ये डिब्बा देने आई है।
इस दौरान महिला ने कहा कि वह मिठाई इसलिए लेकर आई है क्यों कि रवि काहलो, निर्मल सिंह काहलो, सुखी रंधावा ने मेरे भाई का एक्सीडेंट करवाया। महिला ने कहा कि इन्होंने मेरे भाई और मेरी मां को मारा है। महिला ने कहाकि उसने यह मिठाई नारायण सिंह चौड़े को देने आई है। इस दौरान महिला चिल्लाने लग गई। महिला ने कहा कि आज के दिन मेरे भाई को 5-12-2008 को मारा है। महिला ने कहा कि मुझे ठंड नहीं पड़ रही और उसे उनके सिरों पर पगड़ी नहीं अच्छी लग रही है।
वहीं, नारायण सिंह चौड़ा के वकील ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा को 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा, जो गैरकानूनी है। लेकिन पुलिस ने 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुरबीर सिंह बैंस ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड दी है। इस बीच, पुलिस अधिकारी जसपाल सिंह ने भी मीडिया से बात की और कहा कि नारायण सिंह चौधरी को 3 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है और 3 दिनों के बाद उन्हें फिर से माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं कल हुई घटना की हर तरफ से गहनता से जांच की जा रही है।