अमृतसर : पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस नशे को खत्म करने के लिए मिलकर काम कर रही है। इसी के तहत पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरप्रताप सिंह(29), करनदीप(21) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अमतसर, जगप्रीत पुत्र अनोख सिंह(19) निवासी डेरा बाबा नानक तौर पर हुई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी आपस में दोस्त है। आरोपियों से 5 किलोग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों युवकों को अमृतसर बाईपास एस्कॉर्ट अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है और यह तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर जा रहे थेे।
इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार किया। तीनों युवक खेती का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि और ये तीनों युवक रमदास और डेरा बाबा नानक के रहने वाले है और ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाते थे और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।