अमृतसरः पंजाब के माहौल को खराब करने वाले शरारती अनसरों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। पुलिस लगातार चैकिंग अभियान भी चला रही है तथा सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग के चलते CISF ने अमृतसर हवाई अड्डे पर व्यक्ति के बैग से 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी मुताबिक, अमृतसर हवाई अड्डे पर CISF के कर्मी आम दिनों की तरह यात्रियों के बैग की चैकिंग कर रहे थे कि इस दौरान जगतार सिंह ढिल्लों नाम के व्यक्ति के बैग से 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। यात्री अमृतसर से कुआला लंपर जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी को काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब जांच करेगी कि उसके बैग में यह कारतूस कैसे आए और किस वैपन के हैं और व्यक्ति इसकों किस काम के लिए प्रयोग में लाने वाला था।