नारनौलः हरियाणा में नारनौल के कोर्ट परिसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोर्ट में आज तारीख पर आए एक युवक पर कुछ अज्ञात हमलावारों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक की पहचान सोनू निवासी गांव सुरानी के रूप में हुई है। वहीं घटना में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां से युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद वकीलों में रोष पाया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सोनू कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जब वह वकीलों के बनाए गए चैंबर से कोर्ट की ओर जाने लगा तो कोर्ट परिसर के अंदर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने सोनू पर चाकू और पेचकस से हमला किया। इसके बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर गया। हमले के बाद हमलावर युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर जमा हुए वकीलों ने घायल युवक सोनू को एंबुलेंस में डालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद वकीलों ने मौके पर भारी रोष जताया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों का कहना था कि कोर्ट परिसर में भी कोई सुरक्षित नहीं है। यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। नारनौल कोर्ट परिसर में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। एक बार यहां 2 गुटों में जमकर लड़ाई हुई थी। उसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं।