जयपुरः यहां एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी से उसकी मुलाकात के बाद से आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी ठगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते एसआई वसुंधरा चौहान ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी है कि लोकेश शर्मा उर्फ आदी पुत्र भगवन चरण शर्मा निवासी अलवर ने उसके साथ शादी का झांसा देकर गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान धोखे से उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो भी बना ली।
इस दौरान बार-बार सोशल मीडिया के ग्रुप में वीडियो डालने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़ित को ब्लैकमेल किया और उससे थोड़े-थोड़े करके 4 लाख 56 हजार 673 रुपए हड़प लिए। आरोपी ने शादी से भी इनकार कर दिया है, वहीं आरोपी उसे धमकाकर उसकी मर्जी के बगेर संबंधा बनाता है। पीड़िता की शिकायत पर लोकेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।