अमृतसरः जिले के गांव महिमा में नाबालिग लड़की ने प्रेम संबंधों के चलते खौफनाक कदम उठाया। दरअसल, लड़की ने जहरीली वस्तु निगल कर जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं परिवारिक मैंबर में लड़के और उसके परिवार पर इस घटना के आरोप लगाए है। परिवार का कहना हैकि लड़के ने उनकी बेटी को जहरीली वस्तु दी है। पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक लड़की के परिजनों और लड़की की मां ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का साहिल नामक लड़के के साथ प्रेम संबंध था, जिसके आधार पर साहिल द्वार बेटी की फोटो और वीडियो बनाकर बेटी को शादी करवाने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसके बाद साहिल बेटी को घर से भगाकर ले गया। परिवार ने कहा कि जब हम बेटी को घर लेकर आये तो उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। परिवार का कहना हैकि इस बेटी की मौत का दोषी लड़के का परिवार है, जिन्होंने हमारी बेटी को मार डाला।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उन्होंने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए है। जांच अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।