जालंधर, ENS: थाना आठ के अंतर्गत आते इलाके में बाइक सवार स्नेचरों ने 2 वारदातें की। जहां स्नेचरों पहली वारदात 5.13 बजे रेरू पिंड में की, जहां पुलिसकर्मी की पत्नी की बालियां झपट ली। वारदात के बाद झपटमार भागते समय 5.23 पर अमृतसर हाईवे इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास की बाइक की पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर एक कान की बाली से ले गए। वारदातों के दोनों महिलाएं घायल हो गई, जिसकी शिकायत उन्होंने कंट्रोल रूम में दी और मौके पर पहुंची थाना आठ की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
राओवाली की रहने वाली ममता देवी ने बताया कि उसका पति पुलिस में तैनात है। उन्हें छुट्टी ने मिलने के कारण वह देवर के साथ बाइक पर बेटे की दवाई लेने के लिए जा रही थी कि जब वह रेरू पिंड गेट के पास पहुंची तो पीछे आए दो बाइक सवार युवक उसके कान से दोनों वालियां झपट ली। बालियां झपट होने के कारण उसकी आखों के आगे अंधेरा आ गया और झपटमार फरार हो गए।
बालियां झपटने के बाद बाइक युवक झपटमार पठानकोट चौक लाइटें पार करने के बाद इंडस्ट्रियल एस्टेट के पहुंचे, जहां उनके आगे बाइक के पीछे बैठी जा रही महिला पुलिसकर्मी को निशाना बना झपटमारों ने धक्का दे एक कान की बाली छीन ली और बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गई। हादसे के दौरान उसे चोटें आई। मिली जानकारी के अनुसार जमशेर थाने में तैनात नूरपुर की रहने वाली कश्मीर कौर काम के सिलसिले में कही जा रही थी कि रास्ते में झपटमार वारदात कर फरार हो गए। दोनों वारदातों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची तो मौके पर पीसीआर टीमें पहुंची, जिन्होंने जांच अधिकारी संजय कुमार को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी संजय कुमार पुलिस टीमों को साथ लेकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गए। पुलिस जांच में सामने आया कि रेरू पिंड में वारदात के बाद आरोपी बल्ले बल्ले फार्म के की तरफ से पठानकोट चोक लाइटों के पास पहुंचे। लाइटें पार करने के बाद वह अमृतसर हाईवे पर चढ़े और रणवीर क्लासिक के पास उन्होंने फिर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद फिर हाईवे से लम्मां पिंड चौक की तरफ भागे। पुलिस को आरोपियों के कई इनपुट मिले है लेकिन इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की।