अमृतसरः मजीठा में थाने के अंदर देर रात जोरधार धमाका हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका रात 10.05 बजे थाने में गेट के पास खुली जगह में हुआ। जिसके बाद इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई। धमाके के बाद थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं। घटना के बाद पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं इस धमाके दे दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर खिड़कियां भी टूटी हुई पाई गई।
इस घटना को लेकर मजीठा के स्थानीय पत्रकार ने बताया कि जब वह कवरेज के लिए पहुंचे तो उनका मोबाइल फोन पुलिस ने छीन लिया और कोई कवरेज नहीं करने दिया जा रहा था। जिससे धमाके की आवाज धमाके की आवाज थाने के अंदर से सुनी गई है और यह धमाका मामूली नहीं लग रहा था। उधर, डीएसपी जसपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि केवल एक पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल के टायर में हवा भर रहा था तभी मोटरसाइकिल का टायर फट गया और बाद में पुलिस कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल पुलिस स्टेशन से लेकर चला गया। उन्होंने कहा कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि थाने के अंदर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई शीशा भी नहीं टूटा। वहीं किस पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल का टायर फटा है इसकी जांच सुबह की जाएगी।