ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत धतोल के कुसाण ब्राह्मण और कुसाण रणोता गांवों में चोरों ने बीती रात तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली।
चोरों ने रामपाल पुत्र शालिग्राम, बीना देवी पत्नी राजेंद्र कुमार और कांता देवी के घरों में सेंध लगाई। रामपाल और बीना देवी के घरों से चोर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान ले गए। वहीं, कांता देवी का संदूक खेतों में फेंका गया, जिससे घटना की गंभीरता स्पष्ट होती है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि चोरी में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ₹50,000 की नकदी भी गायब है। तीनों परिवारों के सदस्य घर से बाहर नौकरी पर हैं, जिससे चोरी किए गए सामान का सटीक आंकलन नहीं हो सका है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस वारदात से दहशत का माहौल है।