ऊना/सुशील पंडित: हरोली थाना क्षेत्राधिकार में एक व्यक्ति के साथ डिजिटल अरेस्ट के बहाने साथियों ने 61 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है इस संदर्भ में हरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
डिजिटल अरेस्ट आरोपियों द्वारा अपनाई जा रही एक नई थ्योरी है जिसके अनुसार लोगों को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट या अन्य एक्ट का हवाला देकर और सीबीआई या अन्य बड़ी एजेंसी ईडी के डर से लोगों को ठगा जाता है और उनके बैंक अकाउंट में कितनी धनराशि है का पता करके व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल करके लगातार उन पर डर बनाया जाता है कि वह घर से बाहर न निकले और जब भी निकले तो वह उनकी नजर में रहे और जितना भी पैसा वह बोलते हैं उतना सरेंडर करें। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की कॉल पर पैसे डालने से पहले पुलिस से संपर्क करना सुनिश्चित करें।