नई दिल्ली। भारत के लिए की दो बार ओलंपिक पदक विजेता रही, मशहूर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैं, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते हैं। यह खबर सुनकर पीवी सिंधु के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीवी सिंधु की शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू होंगी और मुख्य शादी समारोह 22 दिसंबर को उदयपुर में होगा। शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
पीवी सिंधु की इसी महीने की 22 तारीख को वह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनके जीवनसाथी होंगे वेणकट दत्ता साई, जो एक अनुभवी IT विशेषज्ञ और Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन, शादी का निर्णय एक महीने पहले ही लिया गया था। यह कदम जनवरी 2025 से सिंधु के व्यस्त शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जब वह अपनी ट्रेनिंग और ओलंपिक की तैयारी में व्यस्त होंगी। परिवार चाहता था कि शादी इसी महीने हो जाए क्योंकि सिंधु जनवरी से 2025 का व्यस्त सीजन शुरू करने वाली हैं।
कौन हैं वेंकट दत्ता साई?
वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था।