मोगा : पुलिस ने गौवंश तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान देर रात एक कैंटर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने कैंटर को भगाते हुए पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने कैंटर को रोकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। वही जानकारी देते हुए समाज सेवी संदीप वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी के कैंटर में 8 से 10 गायों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद मोगा पुलिस को सूचित किया।
जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों की टीम कैंटर को रोकने के लिए भेज दी। कैंटर चालक ने पुलिस की जीप को ओर मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे दो पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया ओर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है। वही जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा के सूचना मिली थी के कैंटर में 10 गाय लेकर तस्करी की जा रही है।
जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे कैंटर चालक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि चालक ने कैंटर को भगाने की कोशिश की और पुलिस की गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगे कार्रवाही शुरू कर दी गई है।