बिजनेसः प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशक इसके लिए 4 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। PSIT इस इश्यू के जरिए टोटल 352.91 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे 352.91 करोड़ के 3,361 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।
कंपनी ने PSIT IPO का प्राइस बैंड 10 लाख से 10.5 लाख प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। निवेशक मिनिमम 1 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट REIT IPO के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड होगा और बुक-बिल्ट इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 25% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।