आरोपी नशे में धुत्त व्यक्तियों से करते थे वारदात, कई मामलों के हुए खुलासे
मोहालीः जीरकपुर में 15 दिन पहले हुए हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय साहिल कुमार निवासी हरियाणा और चरणजीत सिंह उर्फ चरण निवासी खरड़ के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मोहाली के दीपक पारक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राणा प्रताप के कत्ल की वारदात को कबूल किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पहले लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने व्यक्ति के सिर पर ईंट से हमला करके उसे बांधकर सैटेलाइट के पास फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में टीमें तैनात कर दी गई थी, जिसके बाद आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मोहाली में काम करते है। जांच के दौरान पता चला कि चरणजीत कई अलग-अलग कंपनियों में काम कर चुका है, जिसमें रैपीडो ब्लींकिट सहित कंपनियां शामिल है, जबकि साहिल स्वीगी, जौमेटो सहित कई कंपनियों में काम कर चुका है।
आरोपियों ने सुनसान इलाकों में शराबी सहित अन्य व्यक्तियों को रोककर लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पहले जीरकपुर में नशे की हालत में स्विफ्ट डिजायर चालक से लूट की वारदात की थी। जिससे फोन छीनकर आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद फॉर्च्यूनर चालक के साथ शराब पी और नशे के दौरान गाड़ी चालक से 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद डब्बवाली में अपोलो कार चालक पर तेजधार हथियार से हमला करके उससे 20 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद खरड़ में आल्टो कार चालक से बीयर पी और उससे एटीएम लेकर 4 हजार छीनकर फरार हो गए।
जिसके बाद उक्त मृतक के साथ बातचीत करते हुए आरोपियों को पता चला कि उसके खाते में काफी पैसे है। इस दौरान आरोपी लालच में आ गए। उससे फोन छीन लिया और उसका एटीएम कार्ड व पासवर्ड लेकर उसका कत्ल कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने एप्प के जरिए से 11 लाख 40 हजार रुपए साहिल नामक व्यक्ति ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने कहा कि जीरकपुर में 22 हजार की नगदी छीनने के मामले में केस दर्ज है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान ओर खुलासे किए जाएगे।