बुधवार को अपने कार्यालय में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चिट्टा एक भयानक समस्या है खासकर ऊना जिला पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ है पिछले कुछ दिनों में पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में चिट्टा के कुछ कैस पकड़े हैं इस केस में एक चिट्टा सप्लायर को पुलिस होशियारपुर से पकड़ कर लाई है। यह ड्रग्स सप्लायर अन्य मामलों में भी शामिल है। पुलिस अब ड्रग्स की डिमांड को भी कम करने के उपायों में लगी है। इसमें युवाओं को खेल तथा अन्य सामाजिक कार्यों से जोड़ने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभिभावकों को भी अपने बच्चों को खेल और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया जा रहा है। साथ ही ड्रग्स से जुड़े लोगों के बैकवर्ड लिंक की भी जांच की जाएगी ताकि चिट्टा के कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा की अवैध माइनिंग भी एक बड़ा मामला है। चुनाव से पहले अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए दो रिजर्व्स पहले जिला को मिली थीं, लेकिन अब हिमाचल सरकार से दो रिजर्व माइनिंग के लिए फिर से दिए जाने की मांग की है। दो रिजर्व अगर मिल जाती है तो अवैध माइनिंग पर नकेल कसने में आसानी होगी। सभी चोर रास्तों को सील करने का प्रयास होगा। एसपी ने कहा कि अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए मंगलवार देर रात उन्होंने खुद अवैध माइनिंग साइट पर भी जाकर चेक आउट किया है, लेकिन उसे दौरान वहां पर उन्हें कोई सफलता तो हाथ नहीं लगी है।
उन्होंने अवैध माइनिंग के जो पॉइंट है उनको नोट किया है। उन्होंने कहा कि अक्सर पंजाब से कुछ लोग क्राइम की घटना को अंजाम देने के लिए बॉर्डर पार कर हिमाचल आते हैं खासकर ऊना जिला पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ है ऐसे में पुलिस द्वारा हरोली के बॉर्डर एरिया को सीसीटीवी से लैस किया गया है। हरोली क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में 100 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 24 और जगह चिन्हित की हैं जहां पर 50 और कैमरे लगाए जाएंगे बॉर्डर एरिया सीसीटीवी से पूरी तरह लैस हो जाएगा। परिवहन विभाग भी यहां 50 कैमरे स्थापित करने जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में उन्होंने ऊना ,अब गगरेट और चिंतपूर्णी में भी सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाए जाने की बात की है। उन्होंने बदलते समय में डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को किसी से भी ओटीपी शेयर न करने की जानकारी दी है।