फरीदकोटः आज प्रशासन लोगों को हर तरह की सुविधाएं देने का दावा करता है वही, जमीनी स्तर पर कई ईलाके ऐसे भी हैं जहां, जरूरतमंद लोग इन सुविधाओं से वंचित है। ऐसी ही घटना फरीदकोट से सामने आई है जहां, रेलवे मॉल गोदाम में एक प्रवासी की मौत हो गई जिसके बाद उसके शव को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई जिसके बाद उसके शव को रिक्शा रेहड़ी पर लेकर जाना पड़ा।
पारिवारिक मेंबर के मुताबिक यह आदमी मेहनत मजदूरी करता था और जीतराम कालोनी में रहता था। अधिका मात्रा में शराब पी लेने के चलते उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मॉल गोदाम में मौजूद मजदूरों ने पारिवारिक मेंबरों और रेलवे पुलिस को भीं सूचित किया गया। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस या अन्य किसी वाहन को पुलिस को बुलाना चाहिए था लेकिन रेलवे पुलिस ने इसकी जरूरत नहीं समझी और एक रेहड़ी रिक्शा पर उसकी लाश को रखवाकर अस्पताल पहुंचा दिया गया।
वहीं रेलवे स्टेशन के एसएचओ कुलदीप चंद ने कहा कि प्रवासी मजदूर की काफी समय पहले मौत हो गई थी और समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके कारण उसके शव को इस तरह पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। एंबुलेंस का इंतजार करते तो शव के खराब होने का खतरा था।