रेवाड़ीः एक वकील युवती की गला काटकर हत्या करने का खौफनाक मामला सामने आया है। हरियाणा के रेवाड़ी में रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के समीप युवती का शव पड़ा हुआ मिला था।
जानकारी मुताबिक, रेवाड़ी के रामगढ़ गांव में कुंभावास की तरफ जाने वाले रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर मंगलवार दोपहर बाद 24 साल की एक युवती की लाश बरामद हुई थी। उसने पेंट, शर्ट और स्वेटर डाला हुआ था और बॉय कटिंग कराई हुई थी। उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर आसपास के जिलों में पहचान के लिए भेज दिया था। देर शाम मृतक की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता के रूप में हुई।
परिवार के मुताबिक सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। वह पेशे से वकील थी। SHO राजेंद्र ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि लड़की की हत्या इसी जगह की गई या फिर शव यहां लाकर फेंका गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।