मोगा : CASO ऑपरेशन के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की। बाघापुराणा के सब डिवीजन के तहत CASO ऑपरेशन के तहत मोगा जिले के समाध भाई और घोलिया गांव की घेराबंदी कर चिन्हित बस्तियों में दबिश दी गई और आने-जाने संदिग्ध वाहनों चेक किया गया।
इसी चेकिंग के दौरान एसपी गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह और सुखप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों से 50 ग्राम हेरोइन और 12 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि CASO ऑपरेशन के दौरान 15 वाहन जब्त किए गए है।