मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने आई-20 कार सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 1 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी हेडक्वार्टर गुरशरण संधू ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबिंदगढ़ बस्ती से व्यक्ति तस्करी के लिए गुजर रहा है।
जिसके बाद उनकी सीआइए स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना पर नाकेबंद करके करके Hyundai i20 गाड़ी नंबर PB-03AQ-7072 को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान गाड़ी से 1 किलो हेरोइन बरामद की। काबू किए गए आरोपी की पहचान चमकौर सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि चमकौर सिंह पर थाना सिटी में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उस पर पहले भी NDPS के तहत फिरोजपुर मे मामला दर्ज है। आरोपी मोगा में काफी समय से अलग-अलग जगह पर किराए के मकान लेकर नशा बेचने का काम करता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को आदालत में पेश करके कोर्ट से रिमांड हासिल किया जायेगा ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से ओर खुलासे हो सके।