मोगाः इनोवा गाड़ी लूट मामले में पुलिस ने गाड़ी औऱ दो युवकों को अपनी हिरास्त में लिया है। जानकारी देते इनोवा मालिक अमर सिंह उर्फ प्रीतम सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को उसे फोन आया था कि टैक्सी गाड़ी चाहिए और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 3-4 सवारियों को लेकर आना है जो विदेश से आ रहे है। जिसके बाद वह मोगा से गाड़ी मोहाली एयरपोर्ट लेकर चला गया।
जब फोन किया तो वह कहने लगे कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को रिसीव करना था, जिसके बाद एक सुनसान जगह में बने एक घर पर बुलाया, जब वह वहां पहुंचा तो कहने लगे कि फ्लाइट लेट हो गई है। जिसके बाद वह कहने लगे कि तब तक खाना खा ले। जिसके बाद वह गाड़ी में बैठ गए ओर कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने रिवॉल्वर निकाल गाड़ी को साइड पर लग लिया और खुद गाड़ी चलाने लगे और मुझे मोहाली टोल प्लाजा के पास उतार कर फरार हो गए।
आरोपी जाते हुए मेरा फोन ओर पर्स भी छीनकर ले गए। जिसके बाद मैंने रिश्तेदारों के साथ मोहाली, जीरकपुर ओर आसपास के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन किसी भी थाने में सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद फिर वह मोगा आया तो पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मोहाली जिले का है। शाम करीब 5 बजे कुछ साथी गोल्डन होटल के पास खड़े थे तो उन्होंने मेरी इनोवा गाड़ी नंबर pb 69 A 6169 खड़ी देखी। जिसके बाद उन्हें सूचना मिली तो वह पूर्व पार्षद को भी साथ लेकर गए और पुलिस को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को बरामद करते दो युवकों अपनी हिरास्त में लिया।
वहीं थाना सीटी-2 के थाना मुखी ने बताया कि प्रीतम सिंह उर्फ अमर सिंह की 11 नवंबर को मोहाली जिले में गाड़ी इनोवा नंबर Pb 62 A 6169 की लूट हुई थी, जिसे मोगा से ही बरामद कर लिया है। हमने गाड़ी ओर दो युवकों को डिटेन किया है और जांच शुरू कर दी है। प्रीतम के मुताबिक वह मोहाली एयरपोर्ट पर सवारी लेने गया था कि उसकी इनोवा गाड़ी को कुछ लोगों ने छीन लिया था पूरी जांच के बाद अगली कारवाई की जाएगी।