पटियालाः दिल्ली कूच्च से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दी है। उन्होंने कहा कि देर रात करीब 2 बजे डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से उठा लिया गया है। उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है, उनमें कई पुलिसवाले हिंदी भाषा बोल रहे थे।
दरअसल, आज से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले रातों रात डल्लेवाल को हिरासत में लेने को लेकर किसानों में रोष पाया जाने लगा है। पंधेर का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों पर जुल्म ढहा रही है। डल्लेवाल को सीएम भगवंत मान की जूरिडिक्शन से उठाया गया है, इसलिए पंजाब सरकार को किसानों के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
बताना होगा कि उन्हें कहां ले गए हैं? अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डल्लेवाल ने 4 नवंबर को ऐलान किया था कि पार्लियामेंट सेशन शुरू होते ही वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसके बाद 6 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे। एक दिन पहले सोमवार को फरीदकोट में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि वह सिर पर कफन बांधकर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। केंद्र सरकार को उनकी मांगें पूरी करनी होंगी या फिर वह अपनी जान कुर्बान कर देंगे। उनकी मौत से भी आंदोलन नहीं रुकेगा। मौत के बाद दूसरे नेता आमरण अनशन शुरू करेंगे।