एनकाउंटर न्यूज़, (लुधियाना), 25 नवंबर, 2024: रायकोट के गांव बुर्ज नलकिया के 26 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की फिलीपींस के मनीला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरप्रीत, जो 2017 में बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश गया था, परिवार का इकलौता बेटा था।
गुरप्रीत ने अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाने का निर्णय लिया था। विदेश जाकर उसने फाइनेंस का काम शुरू किया। खेलों में गहरी रुचि रखने वाले गुरप्रीत ने राष्ट्रीय स्तर पर जूडो-कराटे प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और कई पदक भी जीते थे। उसके शानदार प्रदर्शन के कारण उसे भारतीय वायुसेना में नौकरी का मौका मिला था।
गुरप्रीत के पिता जगरूप सिंह ने बताया कि नए साल में गांव लौटने का वादा करने के बाद बेटे ने हाल ही में वीडियो कॉल पर अपनी मौसी के बेटे की शादी में भाग लिया था। इसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली। लगातार दो दिनों तक संपर्क ना हो पाने पर पड़ोसियों की मदद से उसके कमरे की जांच की गई।
जब गुरप्रीत के पड़ोसियों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला, तो वह मृत पाया गया। मनीला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
गुरप्रीत की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। जगरूप सिंह ने कहा कि उनका बेटा मेहनत और लगन से अपनी जिंदगी संवारना चाहता था।
परिवार ने सरकार से गुरप्रीत का शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार अपने गांव में कर सकें।