मोहालीः गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ लालडू पुलिस ने गैंगस्टर के 3 गुर्गों को हथियारों सहित काबू किया है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के साथ 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद मंजीत महल द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक मॉड्यूल के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी मंजीत महल के निर्देश पर प्रदेश में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से दो .30 कैलिबर पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पकड़े गए एक आरोपी की पहचान गुलशन कुमार निवासी पीर गिरी दिल्ली के ताैर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। लालड़ू पुलिस के एएसआई जतिंदर पाल गिल पुलिस पार्टी के साथ रविवार रात को गश्त कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि गुलशन अपने दो साथियों के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने सर्च के दाैरान आरोपियों को काबू कर लिया।