लुधियाना। जिले के जनकपुरी मेन मार्केट से एक कपड़ा कारोबारी को युवकों द्रारा जबरन उठाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान मदनदीप सिंह व यशीर उर्फ जशीर नूरेवाला रोड के रूप में हुई है। मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल दो और आरोपियों की पहचान कर ली गई। साथ ही घटना में जितने भी आरोपी शामिल है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
I-20 कार में सवार युवकों ने किया था किडनैप
गौरतलब, 22 तारीख को जनकपुरी इलाके में हुई कपड़ा कारोबारी का कार सवार युवकों द्रारा किडनैप कर लिया गया था, जो कि 4 से 5 महीने पहले सुरजीत गुजरात से आया था। जो गिल रोड नजदीक किसी पीजी में अकेला रहता है। मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक देर शाम I-20 कार में सवार होकर 4 लोग आए। चारों युवकों ने वकील के पास काम करवाने आए एक व्यक्ति को वकील के दफ्तर के नीचे से घसीट लिया। वह व्यक्ति काफी शोर मचा रहा था लेकिन उसे किसी दुकानदान ने नहीं बचाया। उसे बहुत जबरदस्ती तरीके से उन लोगों ने गाड़ी में डाला और ले गए। किडनेप हुए व्यक्ति का ना्म सुरजीत दिनकर पाटिल है। किडनेप हुए व्यक्ति की दुकान आहलुवालिया कंप्लेक्स दुकान नंबर 9 में कपड़ों की दुकान है।
घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर ADCP जे.एस संधू, ACP अनिल भनोट, ADCP अमनदीप बराड़ और CIA की टीमें पहुंची। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाया था। जिसके बाद कार का नंबर ट्रेस हो गया था।