स्पोर्ट्सः भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 321 रन की बढ़त बना ली है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान के 275 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल नाबाद हैं। जायसवाल शतक पूरा कर चुके हैं।
यशस्वी ने जोश हेजलवुड की बॉल पर सिक्स जमाकर सेंचुरी पूरी की। वे ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1977 और एस जयसिम्हा ने 1968 में यह कारनामा कर चुके हैं।
केएल राहुल 176 बॉल में 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया ने सुबह 172 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।