लुधियाना। शिव सेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में काउंटर इंटेलिजेंस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पेट्रोल बम फेंकने वाले हमलावर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ मोनू उर्फ बाबा के रूप में हुई है। वहीं, जानकारी टीम ने आरोपी के जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी साधू के भेस में धार्मिक स्थानों पर छिपता रहा। जो नशा करने का भी आदी है।
मोनू बाबा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लाडी द्वारा संचालित मॉड्यूल का हिस्सा था, जो कथित तौर पर इंग्लैंड में छिपा हुआ है और उसका करीबी सहयोगी पुर्तगाल का जसविंदर सिंह साबी है। नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) का आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ मोनू उर्फ बाबा पुलिस से बचने के लिए बाबा का वेश धारण कर छिपा था। टीम ने संयुक्त अभियान में आरोपी को लाडोवाल से गिरफ्तार किया। आपको बताते चले कि मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ मोनू उर्फ बाबा शिवसेना (हिंद) सिख संगत विंग के नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम फेंकने में शामिल था। बाबा ने रविंदरपाल सिंह रवि और अनिल कुमार उर्फ सन्नी के साथ मिलकर 2 नवंबर को खुराना के घर पर पेट्रोल बम फेंका था। मॉडल टाउन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।