न्यूयॉर्कः टीचर और स्टूडैंट के बीच के रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां, अमेरिका के मैरीलैंड में एक टीचर ने पहले तो उसके पास पढ़ने वाले छात्र को शराब पिलाई, फिर बाद में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। इस मामले में कोर्ट ने टीचर को कड़ी सजा सुनाई है।
जानकारी मुताबिक, मेलिसा कर्टिस (32) ने कथित तौर पर 8वीं कक्षा के छात्र को पहले शराब पिलाई और फिर बाद में उसके साथ शराब के नशे में 20 से अधिक बार यौन संबंध बनाए। कर्टिस लगभग दो साल तक शिक्षिका रही थीं और उसने लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया था। युवा किशोर के साथ टीचर एक आफ्टर-स्कूल कार्यक्रम में अकेले होने के दौरान भी संबंध बनाती थी। जानकारी अनुसार, मोंटगोमरी काउंटी में कर्टिस ने कई बार अपनी कार तो कई बार अलग-अलग घरों में संबंध बनाए।
पूर्व शिक्षिका ने 7 नवंबर 2023 को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। पूर्व शिक्षिका को कोर्ट ने 30 साल की जेल की सजा सुनाई है। मेलिसा कार्टिस को यौन अपराध के तीन मामलों में तीन दशक की सजा काटनी होगी, जिसमें 12 महीने की सजा निलंबित रहेंगी और पांच साल की निगरानी वाली जेल होगी। रिहा होने के बाद कर्टिस को 25 साल के लिए यौन अपराधी के रूप में पंजीकरण कराना होगा और उसे अपने बच्चों के अलावा किसी अन्य नाबालिग के साथ बिना निगरानी के संपर्क करने की अनुमति नहीं होगी।