जालंधर, ENS: चुनावों के पहले नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की तहबाजारी टीम ने लंबा पिंड चौक से किशनपुरा तक अवैध कब्जों और रेहड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान तहबाजारी टीम ने कई जगह से सामान उठाकर कब्जे में ले लिया है।
वहीं इस मामले को लेकर दुकानदारों और रेहड़ी चालकों में रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना हैकि नगर निगम के कर्मियों द्वारा उनकी पर्ची काटी जाती है। लेकिन अधिकारी गिल द्वारा कहा जा रहा हैकि उनकी टीम द्वारा दुकानों की कोई पर्ची नहीं काटी जाती। उन्होंने कहा कि रेहड़ी चालकों की पर्ची काटी जाती है और कार्रवाई के दौरान रेहड़ी चालक तो भाग जाते है।
अधिकारी ने कहा कि दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। इस दौरान एक व्यक्ति ने पर्ची दिखाते हुए कार्रवाई का विरोध किया है। वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि पर्ची समझौते को लेकर काटी जाती है, लेकिन उसमें यह नहीं कहा जाता कि दुकानदार दुकान के बाहर जगह का कब्जा कर लें और वह वहां पर पर्मानेंट कब्जा कर लें। नगर निगम टीम के साथ पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस जगह पर शाम को दोबारा से दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों द्वारा दोबारा से कब्जा किया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।