जालंधर, ENS: लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को थाना आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियार, लूटी हुई बाइक व पांच मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि आदमपुर निवासी पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया था कि 16 नवंबर को वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
रास्ते में तीन लोगों ने नहर पुल के पास लोहे की रॉड से हमला कर दिया और बाइक लेकर भाग गए। जिसके बाद थाना आदमपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं आरोपियों की पहचान जगरावां के कश्मीरी लाल उर्फ गैरी, मंसूरपुर के मनजोत सिंह उर्फ जोता और गांव नौली के राजवीर सिंह उर्फ ज्ञानी के रूप में हुई है। पूछताछ मेे आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।