खन्ना : फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने 3 हमलावरों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान तरणप्रीत सिंह, अमृत सिंह निवासी बसंत नगर खन्ना और गुरदीप सिंह दीपा निवासी रत्नहेड़ी के तौर पर हुई। आरोपियों के कब्जे से इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक तलवार, एक गंडासी बरामद की गई। इनका गिरोह मंडी गोबिंदगढ़ के उद्योगपतियों को डरा धमकाकर फिरौती मांगने का धंधा करता था। इस गिरोह के तार जेल से जुड़े हैं। एसएसपी ने बताया कि 11 नवंबर 2024 को मंडी गोबिंदगढ़ के लोहा कारोबारी अमनदीप सिंह पर हमला किया गया था।
बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। लोहा कारोबारी ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए घर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी से तोड़फोड़ करते धमकियां दी थीं। इस मामले की तो, यह बात सामने आई कि यह हमला फिरौती के लिए किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 5 से 7 लाख रुपए जेल में बैठे अपने साथियों तक पहुंचाने थे। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों में तरणप्रीत सिंह तितली भी शामिल था।
एसएसपी ग्रेवाल ने बताया कि मर्डर मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और बाकी फरार है। हत्या मामले में जेल में बंद संदीप सिंह बाक्सर ने तितली को मैसेज पहुंचाया कि वह मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी अमनदीप सिंह व आकाशदीप सिंह पर हमला करके उनसे फिरौती की मांग करे ताकि उनका जेल में गुजारा हो सके। इसके बाद तितली ने अपने दो साथियों से मिलकर हमला किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ को आगे बढ़ाया है। एसएसपी ने बताया कि तितली के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज हैं।