रावमा पाठशाला गुल्लरवाला में डा. रणेश राणा ने किया छात्रों से संवाद
बोले-अगर मन में कुछ करने का जूनून हो तो साधन आडे नहीं आते
नशे से दूर रहने व समाज में अच्छा नागरिक बनकर दें देशभक्ति का संदेश
बददी\सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर डा. रणेश राणा ने छात्रों के साथ संवाद किया । मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने साथ जहां कैरियर काऊंसलिंग को लेकर बच्चों के साथ विचार संाझे किए वहीं एनएसएस व सेव का महत्व भी बताया। उन्होने कहा कि एनएसएस का छात्र वो होता है जो कि पढ़ाई के साथ साथ एक देशभक्त प्रहरी की तरह देश समाज व गांव के लिए काम करता है।
उन्होने कहा कि आपकी अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान होनी चाहिए क्योंकि आपने अपना स्वार्थ छोडकर सेवा का कठिन मार्ग चुना जिसमें असंख्य बाधाएं है। उन्होने छात्रों को बीबीएन के उद्योग जगत का नियमित शैक्षणिक भ्रमण करने का सुझाव दिया ताकि पढ़ाई के साथ उनका उद्यम, स्वरोजगार व नौकरी के प्रति आकर्षण पैदा हो सके। डा. रणेश राणा ने छात्रों को कहा कि कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है बल्कि आपके अंदर उसको पाने के लिए जोश जज्बा और जूनून होना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें अपने गुरुजनों की सेवा करने के साथ साथ मां बाप का हर कहना मानना चाहिए और गंदी आदतों को त्याग कर आत्म निर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। हमें अपने काम खुद करने चाहिए। उन्होने छात्रों को नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का आहवान किया।
सोशल मीडिया से रहें दूर-
डा. रणेश राणा ने छात्रों को बताया कि इस कच्ची उम्र में सोशल मीडिया से दूर रहें और सोशल मीडिया सोच समझ कर चलाएं। उन्होने कहा कि आज कंपयूटर का युग है और छुटटी के बाद समय निकाल कर सूक्ष्म कंपयूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें और पढ़ाई के लिए भी कंपयूटर का ही प्रयोग करें। किसी लाईब्रेरी में जाकर समय बिताएं और किताबों साथ साथ फोन से दूर कंपयूटर पर सर्च इंजन का प्रयोग करें। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी अंजू वालिया व अध्यापिका प्रिया कुमारी ने भी अपने विचार रखे।