पंचकूला। बरवाला खंड के गांव टिब्बी से एक इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां, मिली जानकारी अनुसार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गांव टिब्बी में एक नवजात बच्ची को डस्टबिन में डाल दिया गया। बच्ची के डस्टबिन में डाले होने का पता उस समय चला जब बच्ची के रोने की आवाज आई। जिसके बाद घर से बाहर आकर लोगों ने देखा कि डस्टबिन के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। बच्ची के शरीर पर नदी का रेत लगा हुआ था।
इसके बाद टिब्बी गांव के लोहार वाला मोहल्ला के सुभाष के द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद गांव की आशा वर्कर सहित अन्य मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस लेकर डॉक्टरों की टीम बच्ची को कोट गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया। जहां पर उसका वजन चेक किया गया तो बच्ची का वजन 1 किलो 300 ग्राम के लगभग था। बच्ची की गर्भनाल भी साथ जुड़ी हुई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट से बच्ची को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लेकर जाया गया। फिलहाल बच्ची का उपचार चल रहा है।