समाज सेवक इंद्रावती यादव, लग्न सिंह, कृष्ण कौशल व ओपी वर्मा ने दीये जला कर राहत सामग्री बांटने का कार्यक्रम शुरू किया
बद्दी\सचिन बैंसलभारत विकास परिषद शाखा बद्दी ने रामपुर बुशहर के आपदा प्रभावित गांव समेजमें करीब छह दर्जन बाढ़ पीड़ियों को राहत सामग्री बांटी। समाज सेवक इद्रावती यादव, भाजपा के जिला कार्यकारणी सदस्य कृष्ण कौशल, लगन सिंह व ओपी वर्मा ने इस कार्यक्रम की समेज गांव में विधिवत रूप से शुरूआत की। जिसमें रेडी टू इट भोजन, कंबल, स्वेटर, एलईडी बल्ब, टार्च, कूकर, पतीले, बर्तन, स्कूली बैग व मिठाईयां बांटी गई। संस्था के सचिव देव्रवत यादव ने बताया कि इस रास्ते सामग्री में महत्वपूर्ण योगदान बद्दी की कंपनी रिगन किचन फूड्स, सौभाग्य कलोथिंग, कलर्स इंडिया, आईओन हेल्थ केयर, बीटा ड्रग्स, बिरला टैक्स टाईल, वर्धमान टैक्सटाईल, दीपक स्पिनर्स, विनसम टैक्सटाईल, माईल स्टोन गेयर्स, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, ईपीएफ इनपोर्समेंट आफिसर दीपक शर्मा व आरके शर्मा शामिल रहे।
भारत विकास परिषद की ओर से समेज गांव के प्रीतिका, सूरज, गोपाल सिंह, अलोक कुमार, सुमित्रा, राजेश, वेद राम, जय सिंह, रविंद्र, संतोष कुमार, बहादुर सिंह, अशोक कुमार, चंदर सिंह, पवन, प्रेम चंद, रूप सिंह, मोती राम, प्रभात, बख्शी राम, राकेश, गोपाल सिंह, उषा देवी, अजय किशन, राकेश, ईश्वर, अशीष, अनिता, चंद्र सिंह, रामपाल, संदीप कुमार, सुंदर, सिंह, भगवान दास, सुभाष चंद, बलदेव, पवन, चतर सिंह, रमेश कुमार, मोहन लाल, निर्मला देवी, मगु देवी, हरदयाल, सुभाष, चंदन सिंह, सतपाल, धर्मपाल, कुलदीप, हंसराज, केशवी राम, दासवी राम, देवराज, ओम प्रकास, सोहन लाल, को राहत सामग्री बांटी। पूर्ण चंद के परिवार के राहत सामग्री लेने नहीं आया था। उन्हें वहां के स्थानीय लोगों को माध्यम से उन्हें पहुंचाया गया।
राहत सामग्री को इन्द्रावती यादव, ओपी. वर्मा, देव व्रत यादव, राधागोविन्द मंत्री, प्रेमलता भावसार, निर्मल शम्मी, कृष्ण कौशल व ओम पाल सिंह ने बांटा।