बटालाः पंजाब में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। कई शहरों में आईक्यू खतरे के निशान से भी पार जा चुका है। वहीं राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण का बहुत ही बुरा हाल है, वहां की दृश्ता काफी कम हो गई है। पंजाब के भी कई शहरों में कोहरे की घनी चादर के कारण लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है।
बटाला मेें भी प्रदूषण और धुंध के मिलने से घनी चादर सी बन गई है जिससे वहां की दृश्या काफी कम हो गई है जिस कारण पीआरटीसी के बस ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बटाला डिपो के कंडक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि धुंध एकदम बढ़ने के कारण ड्राइव बड़ी ही मुश्किल से गाड़ी चला रहे हैं। वहीं हरजीत सिंह ड्राइव कपूरथला डिपो ने बताया कि घनी धुंध के कारण बसें अपने निर्धारित समय पर अपने स्थानों पर नहीं पहुंच रही हैं।
उन्होंने बसों के टाइम टेबल को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बसों का समय बदलकर उन्हें टाइम से पहले कर दिया जाए क्योंकि अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए बसों के करीब 1 से 2 घंटे लेट होना पड़ रहा है। टाइम जल्दी करने से यात्री समय पर अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंच सकें और बस ड्राइवर भी इस घनी धुंध में सावधानी से वाहन चला सकें ताकि कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ड्राइवर तरलोक सिंह बटाला डिपो ने बताया कि कोहरे के कारण एक और समस्या सामने आ रही है। जहां बसे अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचने के लिए अधिक समय ले रही हैं वहीं, बसें अधिक डीजल भी खा रही हैं और बसों को गर्म होने में अधिक डीजल लगता है जिस कारण डीजल की भी अधिक पूर्ति करवाई जाए।