रायपुरः छत्तीसगढ़ में इंडिगो की फ्लाइट की वीरवार को इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए क्रू ने एहतियातन के तौर पर फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
जानकारी मुताबिक, विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों के चलते रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को खाली करवाया गया।
घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने विमान की अच्छे से जांच की। हालांकि इसके बाद बम मिलने की कोई घटना सामने नहीं आई है।