पुलिस अधिकारी बोले- डेयरी मालिक के खिलाफ निकाला जा रहा है नोटिस
जालंधर, ENS: जमशेर खास की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 से 4 व्यक्ति बेजुबान बैल की बेरहमी से मार धाड़ कर हत्या कर देते है। इस वीडियो के वायरल होते ही जमशेर सहित आसपास के लोग थाना जमशेर में इकठ्ठा हुए और बैल को मारने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करने की अपील की। वहीं सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन के लोग भी जमशेर थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। सोशल मीडिया पर वायरल हुई कब की है इसके बारे में पुलिस पता लगवा रही है।
वहीं गोविंद गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने की उन्हें सूचना मिली थी। जिसमें घुम्मन डेयरी फार्म के अंदर बेजुबान बैल को बुरी तरह से पीटा गया। इसी मामले को लेकर उनके संगठन के लोग थाना जमशेद में एकत्रित हुए और बैल को पीटने की वायरल वीडियो पुलिस को दिखाई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को सनातन धर्म के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर डेयरी फार्म वालों ने बताया कि वीडियो एक साल पुरानी है। हिंदू नेता का कहना है कि अगर एक साल पहले किसी ने बेरहमी से जानवर का कत्ल किया हो तो क्या पुलिस उसे पर कार्रवाई नहीं करती। हिंदू नेता का कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले को लेकर जमशेर थाना सदर के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गोविंद गौ रक्षा दल के नेता ने सूचना दी कि जमशेर डिवीजन के बीच डेयरी फार्म पर एक बैल को बुरी तरह से पिटा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नेता के साथ उक्त डायरी फॉर्म पहुंची, जहां की वीडियो वायरल हुई थी।
पुलिस ने कहा कि वीडियो में एक बैल को प्रवासी लोगों द्वारा पीटा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर डेयरी प्रधान परमिंदर घुमन से बात की गई तो उन्होंने वीडियो दो साल पुरानी बताई। उन्होंने बताया कि बैल को मारने वाली घटना घुम्मन डेयरी की है। प्रधान ने बताया कि बैल आते-जाते लोगों पर हमला कर देता था। इस दौरान बैल ने एक प्रवासी पर हमला करते हुए उसकी बाजू या टांग तोड़ दी थी।
इसी गुस्से के कारण प्रवासी लोगों ने बैल को पीटा था। प्रधान ने कहा कि जिन प्रवासी लोगों ने बैल को पीटा था वह लोग अपने गांव चले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी 2 साल में एक बार आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और इस मामले को लेकर नोटिस भी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह घटना घुम्मन डायरी में हुई है और शिकायत दर्ज करवाने के लिए शिकायतकर्ता को कहा गया है।