एटा: उतर प्रदेश में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा होने की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र में एनएच पर बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। खाई में बस गिरने से लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा व बस गिरने की तेज आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के अमन विहार सुल्तानगंज से बारात निकली थी और नवीगंज मैनपुरी जा रही थी। इसी दौरान एनएच पर बाराती बस अनियंत्रित होकर पलटी और खाई में जा गिरी। मौके पर पिलुआ थाना की पुलिस भी पहुंची और घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मैडिकल कालेज पहुंच गए और घायलों का हाल जाना।
उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली कि नगरिया मोड के लिए समीप एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी की हालत ठीक है, सिर्फ़ एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूटी है, उसको भी कोई खतरा नहीं है। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर मैडिकल कालेज की प्राचार्य डा रजनी सिंह पटेल भी मैडिकल कालेज पहुंच गई और मरीजो को देखकर सभी का हाल जाना और स्टाफ को उचित दिशा निर्देश दिए।