नूरपुरबेदी। जिले में बीती रात गांव कीमा बास खड्ड राजगिरी में एक व्यक्ति की हत्या करने मामले में 3 पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे हत्या में इस्तेमाल की गई कृपाण बरामद कर लिया है। मामले संबंधी थाना प्रमुख नूरपुरबेदी गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हत्या के बाद फरार हुए तीनोें आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर शाम अड्डा हरिपुर लागियोआ से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कृपाण भी बरामद कर ली गई है। तीनों कथित आरोपियों को आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने उन्हें 12 नवंबर तक 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
भतीजे ने बड़े पिता पर कृपाण से किया था हमला
गौरतलब है कि बीती रात गांव कीमा बास में एक शादी समारोह के बाद शराब पीने से रोकने पर एक भतीजे ने अपने बड़े पिता पर कृपाण से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी हरजीत कौर गांव कुलगरां निवासी शादी लाल के बयानों पर उसके चाचा के लड़के लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र रोशन पर उसके पिता रोशन लाल पुत्र सिबू राम की हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है।