मोगाः क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लवजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव मिनिया का रहने वाला कुलवंत सिंह ओर फिरोजपुर के एक गांव का रहने वाला खुशप्रीत लाडी दोनों अभी भारी असले सहित गांव मटवानी के पास खड़े है।
मुखबिर ने कहा था कि अगर मौके पर दोनों की जांच की जाए तो इनके पास असला बरामद हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ की टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए दोनों को मौके पर जाकर हिरासत में लिया। आरोपियों की तालाशी के दौरान उनके कब्जे से 4 देसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस दोनों के खिलाफ नाजायज असला रखने का मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की जाएंगी कि वह असलहा कहां से लेकर आए थे और आगे उन्होंने कौन-सी वारदात को अंजाम देना था।