श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला होने का मामला सामने आया है। यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ। ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई। जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।
जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकी गतिविधि देखने को मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को 2 एनकाउंटर में पाकिस्तान के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों एनकाउंटर अलग-अलग जगहों पर हुए। पहला एनकाउंटर श्रीनगर में हुआ, जबकि दूसरा अनंतनाग में। इसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य दहशतगर्दों को मार गिराया।