शिक्षा सुधार समिति के प्रयास सराहनीय : डी सी ऊना
ऊना/सुशील पंडित: डीसी ऊना जतिन लाल ने गैर आवासीय प्रवासी बच्चों के बीच दिवाली का पर्व मनाया । डीसी ऊना ने सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए 400 बच्चों को प्रीति भोज भी दिया । कार्यक्रम शिक्षा सुधार समिति ईसपुर के सौजन्य से नोण मंदिर में किया गया ।
दिवाली मनाने डीसी महोदय अपनी माता कमलेश देवी पत्नी रेनू व पुत्र विहान समेत प्रवासी बच्चों के बीच पहुंचे । शिक्षा सुधार समिति ईसपुर के संस्थापक ओ पी डोगरा उनकी बेटी मिन्नी डोगरा , अध्यक्ष चित्तविलास पाठक, महासचिव सुच्चा सिंह कंग , जगत राम शास्त्री आदि ने डीसी ऊना का स्वागत किया । समिति के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को बताया गया ।
समिति द्वारा कम अध्यापकों वाले स्कूलों अपने खर्चे पर रखे 42 अध्यापकों के भविष्य को लेकर मामला सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है । इस दौरान डीसी ऊना ने समिति के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास सराहे ।इस दौरान अपनी ओर से 400 प्रवासी बच्चों को प्रीति भोज करवाया । ओर खुद व परिवार ने बच्चों के बीच बैठकर खाने का आनंद उठाया ।
बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया ।बच्चों से खेलें व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी व बच्चों को सम्मानित किया गया । पंजाबी व पहाड़ी गानों पर डी सी ऊना बच्चों संग खूब थिरके। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में छाया हुआ है।